ठाकुर कुमार सालवी
चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल टैक्स के समीप ट्रक ड्राइवर से परिवहन विभाग की महिला निरीक्षक द्वारा चालक के बाल खींचकर मारपीट करते हुए अमानवीयता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .यह वीडियो चित्तौड़गढ़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कार्यरत परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी का होने का दावा किया जा रहा है.
बताया जा रहा की यह घटना उस समय की है जब महिला इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक को वाहन जांच के लिए रोका था. जिसे लेकर चालक नाराज हो गया और अपना वाहन सड़क के बीच में खड़ा कर दिया. जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई. महिला इंस्पेक्टर ने पूरे मामले को लेकर गंगरार थाने में प्रकरण दर्ज कराया है.उनका कहना था कि वाहन चालक जांच से बचने के लिए कोशिश कर रहा था. और वाहन चालक ने जानबूझकर वाहन को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया.
दूसरी ओर वाहन ट्रक चालकों का आरोप की यह सब चोथ वसूली का खेल है. जांच के नाम पर वाहन चालकों को बेवजह परेशान किया जाता है.आये दिन टोल प्लाजा के आस पास इस तरह की बात होना आम बात हो ही गई है.
पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जब आरटीओ के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी भी अधिकारी ने बात करना उचित नहीं समझा. वहीं आरटीओ ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि वे पिछले चार-पांच दिनों से बाहर है.
इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी का कहना है कि ट्रक चालक अपनी मनमानी कर रहा था. और चालान बचाने के लिए वाहन ट्रक को सड़क के बीच रस्ते में खड़ा कर जाम लगाने का प्रयास कर रहा था. और नाराज ट्रक चालक ट्रक के टायर के बीच में जाकर बैठ गया. जिसे हटाने का प्रयास किया गया उस दौरान कुछ समय के लिए जाम भी लग गया था.
इस तरह का मामला यह पहला नहीं इससे पहले भी इससे पहले भी ट्रक वाहन चालकों ने आरटीओ अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार जबरन वसूली के आरोप लगाए जाते रहे है. वायरल वीडियो के बाद आमजन इस पूरे घटना कम की निरपक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं. अब प्रश्न यह उठता की आखिर कानून व्यवस्था बनाने के नाम पर वाहन चालकों के साथ धक्का मुक्की हिंसा कहां तक जायज है. महिला अफसर द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही करना सही है प्रशासन को इस घटना की निरपक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी होगी.
यह वीडियो जिस परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी का बताया जा रहा है उसका वीडियो होने के संदर्भ में विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है. परिवहन निरीक्षक पूर्व में भी विवादों में रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-