नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित एक एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार शाम हुए भीषण विस्फोट और उसके बाद लगी आग ने तबाही मचा दी इस दर्दनाक हादसे में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं
घटना नागपुर के उमरेड एमआईडीसी इलाके की है शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में अचानक जोरदार धमाका हुआ धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री में आग लग गई बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद एल्युमिनियम पाउडर के कारण आग ने और भी विकराल रूप ले लिया विस्फोट इतना जबरदस्त था कि धुएं का गुबार करीब एक किलोमीटर दूर तक देखा गया
हादसे के वक्त फैक्ट्री में कुल 87 कर्मचारी मौजूद थे विस्फोट और आग की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्ष पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में 6 लोगों के घायल होने की खबर थी, जिन्हें तुरंत नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान इनमें से दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया इसके अतिरिक्त, तीन अन्य लोग जो पहले लापता बताए जा रहे थे, उनकी भी मौत की पुष्टि कर दी गई है इस प्रकार, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडिय़ां तुरंत मौके पर पहुंचीं आग की भयावहता और एल्युमिनियम पाउडर की मौजूदगी के कारण उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक संजय मेश्राम और पूर्व विधायक राजू परवे भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की प्रशासन फिलहाल घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-