दिल्ली में धूलभरी आंधी से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, 50 का रूट डायवर्ट

दिल्ली में धूलभरी आंधी से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, 50 का रूट डायवर्ट

प्रेषित समय :13:21:56 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में शुक्रवार देर शाम चली धूलभरी आंधी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स ऑपरेशन में देरी हुई. यह स्थिति शनिवार सुबह करीब 7 बजे तक बनी रही.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक 205 से ज्यादा फ्लाइट्स टाइम से डिले हो गईं और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट्स में औसतन एक घंटे की देरी हुई.

फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने के चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने ङ्ग पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की.

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा, खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लें.हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.

यात्री बोले- जानवरों जैसा व्यवहार किया

एक यात्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है. पैसेंजर्स से जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. दूसरे यात्री ने पोस्ट की,  हमारी श्रीनगर से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली में शाम 6 बजे लैंड होनी थी. उसे चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया. हमें मुंबई के लिए एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी. सुबह 8 बज गए हैं. हम अब भी एयरपोर्ट पर फंसे हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-