देशभर में यूपीआई सर्विस डाउन, करीब डेढ़ घंटे से पेमेंट करने में हो रही परेशानी

देशभर में यूपीआई सर्विस डाउन, करीब डेढ़ घंटे से पेमेंट करने में हो रही परेशानी

प्रेषित समय :13:40:48 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन है. अभी लोगों को यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है. बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हो रही है.

खबरों के अनुसार, समस्या फेस कर रहे करीब 72 प्रतिशत लोगों को पेमेंट करने में समस्या आ रही है. 27% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और लगभग 1 प्रतिशत को खरीदारी करने में दिक्कतें हो रही है. सुबह 11.30 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक सबसे ज्यादा परेशानी होती रही.

26 मार्च को करीब ढाई घंटे डाउन रही थी सर्विस

इससे पहले दो अप्रैल और 26 मार्च को देशभर में यह सर्विस करीब ढाई घंटे डाउन रही थी. तब लोगों को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे एप से अमाउंट ट्रांसफर करने में दिक्कतें हुईं. इसके अलावा, 10 से ज्यादा बैंकों के यूपीआई और नेट बैंकिंग सर्विसेस पर भी असर पड़ा. यूजर्स एप और नेट बैंकिंग में लॉगिन एक्सेस भी नहीं कर पा रहे थे.

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा था, यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण यूपीआई में आंशिक रूप से रुकावट आई. अब इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है. सिस्टम स्टेबल हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-