अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494).
नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एमएससी फॉरेंसिक साइंस एंड साइबर सिक्योरिटी के स्टूडेंट्स की फेयरवेल व दीक्षांत समारोह 'कलरव' का आयोजन संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के सदस्य तथा रोटोफिल्ट इंजीनियर्स के एमडी किशोर भाई मकवाना की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. आरंभ में संस्थान के उपाध्यक्ष धर्मेश वंडरा एवं प्राचार्य डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए गतिविधियों व कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम अध्यक्ष किशोर भाई मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता और योग्यता को पहचाने तथा अपने रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़े ताकि उन्हें इच्छित सफलता प्राप्त हो सके.
संस्थान के उपाध्यक्ष धर्मेश वंडरा ने कहा कि संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक व प्रायोगिक मार्गदर्शन सुविधाओं की व्यवस्था करवाकर प्रगति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट ने स्टूडेंटस को राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवाएं करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता व योग्यता का राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा समाज निर्माण में यथासंभव योगदान दें.
कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ने का आव्हान किया.
फॉरेंसिक बायोलॉजी के प्रवक्ता एवं संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ हरजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों तथा शैक्षिक व सहशैक्षिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर स्टूडेंट द्वारा संस्थान के कार्यक्रमों, रचनात्मक गतिविधियों के साथ शैक्षिक क्रियाकलापों की सूचनाओ का आदान-प्रदान करने व समन्वयात्मक व्यवस्था के लिए उद्भव के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान में अध्ययनरत स्टूडेंट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में वालंटियर सर्विसेज के रूप में भी अपने सहयोग के संकल्प को दोहराया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने म्यूजिक, कॉमेडी, डांस और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया.
संचालन स्टूडेंट फोरम के पी आयुष ने किया.
अपनी क्षमता और योग्यता को पहचान कर छात्र आगे बढ़ें: मकवाना
प्रेषित समय :20:38:34 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर