पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल.एमपी में पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन व टर्फ के सक्रिय होने के साथ ओले व बारिश का दौर जारी है. आज सुबह इंदौर में हल्की बारिश हुई है. वहीं धार के बदनावर सहित आसपास के गांवों में तेज पानी गिरा है. वहीं जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर संभाग सहित 31 जिलों में आज बारिश के आसार है. पांढुर्णा, सिवनी, मंडला व बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है.
बताया जाता है कि धार जिले के बदनावर में आज सुबह 6 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. कुछ गांवों में तेज तो कुछ जगह बूंदाबांदी हुई. इंदौर में भी मौसम बदला रहा, कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. पिछले 24 घंटे में 17 जिलों में हल्की बारिश हुई. इनमें रतलाम, धार, उज्जैन, झाबुआ, भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, रायसेन, नर्मदापुरम, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, सीधी व सिंगरौली शामिल हैं. दूसरी ओर हवा की रफ्तार भी ज्यादा रही. सिंगरौली में सबसे ज्यादा 71 किमी प्रतिघंटा रफ्तार रही. ऐसा मौसम 15 अप्रैल तक बना रहेगा. मौसम विशेषज्ञों की माने तो एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन व दो ट्रफ के एक्टिव होने के कारण प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. 15 अप्रैल तक लू का असर नहीं रहेगा. दिन-रात के पारे में गिरावट भी देखने को मिलेगी. पिछले दिन भोपाल-इंदौर में तापमान 39.6 डिग्री, ग्वालियर 39.07, उज्जैन 30.02, जबलपुर 40.08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-