जबलपुर. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में 12 अप्रैल से 19 अप्रेल तक अंतर विभागीय डे/नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
आज रविवार 13 अप्रैल को यूनियन के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन लिटोरिया एवं मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने रेलवे स्टेडियम में खिलाडिय़ों से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया. आज रविवार को दो मैचों का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में भाग ले रही रेलवे की अंतर विभागीय टीमों के खिलाडि़य़ों में जबर्दस्त उत्साह है. पूरे मंडल के विभिन्न स्टेशनों से खिलाड़ी जबलपुर पहुंचकर अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मेें जुटे हैं.