इजऱाइल के गाजा पर हवाई हमलों से भीषण नरसंहार, 6 सगे भाइयों सहित 37 फिलिस्तीनियों की मौत

इजऱाइल के गाजा पर हवाई हमलों से भीषण नरसंहार, 6 सगे भाइयों सहित 37 फिलिस्तीनियों की मौत

प्रेषित समय :16:01:38 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

येरुसलम. ग़ाज़ा में इजऱाइल की भीषण बमबारी थमने का नाम नहीं ले रही. रविवार को हुए ताज़ा हवाई हमलों में 6 सगे भाइयों सहित कम से कम 37 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. इन हमलों में अस्पतालों, बच्चों और राहतकर्मियों को भी निशाना बनाया गया है. 

अरबी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देर अल-बलह क्षेत्र में भोजन वितरित करते समय 6 सगे भाइयों को इजऱाइली हवाई हमले में जान गंवानी पड़ी. मरने वालों की की उम्र 10 से 34 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पिता ज़की अबू मेहदी ने बताया कि उनके बेटे युद्ध शुरू होने के बाद से जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे और वे निहत्थे थे. शनिवार को इजऱाइली हमलों में ग़ाज़ा के उत्तरी हिस्से में स्थित अल-आहली अस्पताल को गंभीर नुकसान पहुंचा. अस्पताल के कई ब्लॉक बमबारी में ध्वस्त हो गए, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को जान बचाने के लिए अस्पताल छोड़कर नजदीकी गलियों में शरण लेनी पड़ी.

डबलूएचओ ने जताया दुख

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबलूएचओ) ने पुष्टि की है कि चिकित्सा सहायता के अभाव में एक फिलिस्तीनी बच्चे की मौत हो गई. रविवार के हमलों के बाद गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक कुल 50,944 लोग शहीद हो चुके हैं. वहीं, गाज़ा मीडिया ऑफिस का दावा है कि शहीदों की संख्या 61,700 से अधिक हो चुकी है, क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा

सऊदी अरब ने अस्पताल पर हुए हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. ब्रिटेन की सरकार ने भी इस हमले को निंदनीय बताते हुए इजऱाइल से तत्काल हमले रोकने की अपील की है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-