धनु राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

धनु राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:39:27 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धनु राशि:- कामकाजी होना अच्छी बात है, लेकिन आपको काम के साथ ही कुछ समय आराम के लिए भी निकालना होगा, ताकि आप आगे के काम को दोगुनी ऊर्जा के साथ कर सकें. परिवार या दोस्तों के साथ लंबी यात्रा की योजना बन सकती है. निश्चित रूप से आपकी यह यात्रा काफी रोमांचक और आनंददायक रहने के साथ ही लंबे वक्त के लिए यादगार भी रहेगी.

करियर-बिजनेस:- व्यापार में इस समय आपको नयी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. साथ ही व्यापार में अभी अधिक निवेश करने से भी बचें. कार्यक्षेत्र में आपको अनेक उलझनों से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन अपने सकारात्मक व्यवहार के चलते आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकने में सफल होंगे.

रिलेशनशिप:- जीवनसाथी को अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. जिसका पूरा श्रेय आपके द्वारा एक दूसरे पर विश्वास और रिश्तों की मजबूत डोर है. इस विश्वास को बरकरार रखें. दाम्पत्य जीवन के लिए एक बेहतरीन सप्ताह.

हेल्थ:- आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है. एक बीमारी खत्म होगी तो कुछ दिन बाद दूसरी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. अचानक पेट में असहनीय दर्द उठने से आप काफी परेशान रहेंगे. डॉक्टर से परमार्श अवश्य लें. महिला जातक अधिक कार्य करने से बचे.

सावधानी:- समय है फैसले का. धैर्य के साथ बिना जल्दबाजी के वही विकल्प चुनें, जिसमें आपको दीर्घकालिक फायदा हो. ध्यान रखें कि यह जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं है और आपके फैसले का असर कई लोगों पर पड़ता है.

उपाय:- प्रातः काल तीन कुंवारी कन्याओं को निमंत्रण दें. घर बुलाकर उन्हें स्नेहपूर्वक भरपेट खीर खिलाएं. इसके बाद उन्हें वस्त्र और दक्षिणा देकर पैर छूकर आशीर्वाद लें. आपको ऐसा करना है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-