कर्क राशि:- आपके लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो रहा है, लेकिन इस समय आपको धैर्य रखने की जरूरत है, क्योंकि अभी थोड़ा और समय है, उसके बाद सब कुछ वैसा ही होगा, जैसा आप चाहते हैं. जल्दबाजी में और शॉर्टकट का इस्तेमाल ना करें और ना ही किसी ऐसे निर्णय में सहभागी बनें, जिसमें आपको अपने आदर्श के खिलाफ जाकर फैसला लेना पड़े.
करियर बिजनेस:- कार्यक्षेत्र में आगे बढ़कर हर कार्य को पूर्ण करने पर जोर दें. संभव है कि शत्रु पक्ष आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में अपनी मजबूती के लिये सहकर्मियों से सकारात्मक रिसपॉन्स करने की कोशिश करें.
रिलेशनशिप:- आपकी कोशिश रहती है कि आपकी वजह से किसी को कोई कष्ट न हो. लेकिन हर किसी को खुश कर पाना संभव नहीं है. इसलिये अपने आपको पहले से ही हर स्थिति के लिये तैयार रखें. आप जितनी खूबसूरती से रिश्तों को सहेज कर रखते हैं, उससे आपके अपने काफी प्रभावित होते हैं
हेल्थ:- आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. पिछली सभी बीमारियों से यह दिन आपको राहत प्राप्त होगी और आप बिना किसी छोटी सी बीमारी के भी पूरे दिन आनंद के साथ व्यतीत करेंगे. बस इस समय आप एक कोशिश अवश्य करें कि एक साथ ज्यादा काम करने से बचें.
सावधानी:- चीजों को परखना अच्छी बात है, लेकिन भरोसा नहीं करना हमेशा सही नहीं. अगर किसी को जिम्मेदारी दिया है आपने तो उस पर भरोसा भी करके देखें, ताकि आप यह विश्लेषण कर सकें कि वो भरोसे के लायक है या नहीं.
उपाय:- दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान. आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर.. मंत्र के साथ गणेश जी की पूजा करें. आप पूजा सामग्री ऊं गं गणपतये नम: या श्री गणेशाय नम: मंत्र के साथ भी चढ़ा सकते हैं.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-