मिथुन राशि:- कल्पनाओं के उड़ान की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन अगर कल्पनाओं में लेशमात्र भी वास्तविकता ना हो, तो आपको ऐसी दुनिया से बाहर आ जाना चाहिए. अच्छा वक्त आ रहा है, लेकिन आपसे इन बदलावों की भी मांग कर रहे हैं. अगर आप ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं, तो आप बड़े अवसर को अपने हाथ से अपने कारण जाते हुए देखेंगे.
करियर बिजनेस:- पिछले दिनों कार्यक्षेत्र से संबंधित आपने जो गलतियां की हैं, उनमें सुधार करने का समय है, ताकि आपको इस सुधार के श्रेय के साथ-साथ इसका फायदा भी मिल सके. व्यवसाय में इस समय कोई नया निवेश ना करें.
रिलेशनशिप:- जरूरत पड़ने पर आप अपने समक्ष उन सभी रिश्तों को अपने करीब पायेंगे जिनकी आपको जरूरत है. ध्यान रखें आपकी वजह से किसी रिश्ते को कोई दुख न पहुंचे क्योंकि यही आपकी असली पूंजी है. रिश्तों के लिहाज से आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है.
हेल्थ:- स्वास्थ्य को देखते हुए आपके लिए यह दिन, सामन्य रहेगा. गैस्ट्रिक की समस्या होगी तो छोटी सी, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत कर आप उसे बड़ा बना लेंगे. इस समय ठंडा और मीठा ज्यादा खाने से बचें. दांतों में दर्द उत्पन्न हो सकता है. किसी तरह की चिंता को स्वयं पर हावी ना होने दे.
सावधानी:- फिलहाल आपको किसी की जरूरत नहीं, लेकिन आपकी बहुत लोगों को जरूरत है. इन्हें पहचानें और उनके साथ समय बिताएं. जहां जरूरी ना हो, अपनी सलाह देने से बचें, क्योंकि ये जिंदगी में कड़वाहट पैदा कर सकता है.
उपाय:- शिवजी को दूध और जल से अभिषेक करें और बिल्व पत्र चढ़ाएं. दूध और चावल का दान अवश्य करें. सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान दान करें. सुहाग के सामन में लाल चुड़ियां, कुमकुम और लाल साड़ी का दान करें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-