वृष राशि:- आपके पास जितना है, आप उससे ज्यादा दिखाने में यकीन रखते हैं. लेकिन कभी-कभी ये ज्यादा दिखाना आपके लिए भारी भी पड़ सकता है. कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है. यथार्थ में रहें, यथार्थ ही बताएं और यथार्थ का सामना भी करें. यकीन मानिए लोग आपसे तब ज्यादा खुश होंगे, जब आपको उनके सामने यथार्थ रूप में पेश होंगे.
करियर/बिजनेस:- कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह समय है आपको अपने धैर्य और दृढ़ निश्चय को और भी मजबूती के साथ रखने का. आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है.
रिलेशनशिप:- अपनी वाणी ऐसी रखने की कोशिश करें जिससे सभी रिश्ते आपके और करीब आ सकें. आपको यह समझना होगा कि आपके आस—पास जो रिश्ते हैं वही आपकी असली ताकत हैं. बेहतर होगा इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.
हेल्थ:- आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है. पुरानी बीमारी तो तकलीफ दे ही सकती है साथ ही नयी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. अचानक चक्कर आना और सिर में दर्द बना रहा सकता है. बाएं कान का दर्द असहनीय होने से परेशान रहेंगे.
सावधानी:- सब कुछ आपके अनुसार चल रहा है, तो इसका यह मतलब नहीं कि चीजें अपने स्वचालित मोड में आ गई हैं. यह आपके ही प्रयास के कारण हुआ है, इसलिए हाथ पर हाथ धरे ना बैठें, बल्कि एक्शन में आएं.
उपाय:- आधा किलो चावल लेकर किसी एकांत शिवलिंग के पास बैठें. शिवलिंग की पूजा करके एक मुट्ठी भोलेनाथ पर चढ़ा दें और बाकी बचे चावल किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय अवश्य करे,
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-