वृश्चिक राशि:- खत्म हुआ इंतजार, लेकिन अब सतर्कता है बेहद जरूरी. अपने काम को लेकर आपको अब पहले से ज्यादा गंभीर होना होगा. वरिष्ठों का आप पर भरोसा बढ़ा है और अब उस भरोसे पर खुद को खरा साबित करने की बारी आपकी है, सोचिए और देखिए कि किस तरह के बदलाव की जरूरत आपको है. जहां जरूरी है, वहां बदलाव करने से परहेज ना करें.
करियर/बिजनेस:- कभी-कभी हमें अचानक से ऐसे अवसर प्राप्त हो जाते हैं, जिसका इंतजार हमें काफी लंबे समय से होता है. आपको भी ऐसा ही अवसर मिलने वाला है, जिसमें अपने अनुभव को आप प्रदर्शित कर सकेंगे. जरूरत है तो बस उस एक मौके को पहचानने की.
रिलेशनशिप:- रिश्तों में निकटता के लिए बेहतर यही होगा कि जो गलत लग रहा है उसे खुल कर सामने वाले के सामने रखें. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको किसी की कोई बात पसंद नही आ रही है और आप उसे बर्दाश्त करते जा रहे हैं. ऐसा करने से सिर्फ आप अपना ही नुकसान करेंगे.
हेल्थ:- तनावपूर्ण जीवनशैली से आपको बचना है. काम के साथ—साथ स्वयं के लिए भी कुछ समय निकालना है. जीवन में सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें. आप वही कार्य करें जिससे आपको खुशी मिलती है.
सावधानी:- व्यर्थ की बहस से आपको आत्मिक सुख तो मिल सकता है, लेकिन इसका आपकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसका भी विश्लेषण कर लें. बिना मांगे ना तो किसी को सलाह दें, ना ही किसी व्यर्थ के विवाद का हिस्सा बनें.
उपाय:- 'श्री यंत्र' जिसे लक्ष्मी के प्रतीक यंत्र माना जाता है, इसे घर ले आएं अथवा यदि घर में पहले से मौजूद है तो उसे शुद्ध गाय के दूध से अभिषेक करें. इसके पश्चात् बचे हुए दूध को फूल के द्वारा पूरे घर में छिड़क दें. पूजन के बाद श्री यंत्र को अपने घर में तिजोरी या धन के स्थान पर रखें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-