मेष राशि:- धन लाभ एवम अनेक कार्य पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है. सबके लिए उत्तम समय चल रहा है, समय का सदुपयोग करें.
सावधानी:- एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है.
प्यार:- पुराना हुआ प्यार प्राप्त होगा.
उपाय:- लाल चंदन का तिलक लगाएं और लाल वस्तु का दान करें, सूर्य की आराधना करें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

