पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नया मोहल्ला स्थित कैपिटल लॉज में रुके दो युवकों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है. पकड़े गए युवकों पर रांझी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस अब दोनों युवकों को थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोकलपुर रांझी में रहने वाले असलम खान नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके साथ दो युवकों ने 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. दोनों युवक नया मोहल्ला क्षेत्र की एक लॉज में रुके है. जिसपर पुलिस की टीम ने नया मोहल्ला स्थित कैपिटल लॉज में दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ लिया. जिन्हे थाना लॉकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए दोनों युवक घुटनों के दर्द को दूर करने वाले तेल के नाम पर ठगी कर रहे है. पुलिस ने लॉज में रुके कुछ अन्य युवकों से भी पूछताछ शुरु कर दी है कि वे यहां पर कब से रुके है और किस काम से जबलपुर आए है. पश्चिम बंगाल के युवकों के पकडऩे जाने के बाद से नया मोहल्ला क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

