इस शहर की जेल में बनाया गया सेक्स रूम, कमरे में कैदी अपने पार्टनर से बना सकेंगे अंतरंग संबंध

इस शहर की जेल में बनाया गया सेक्स रूम

प्रेषित समय :15:49:38 PM / Sat, Apr 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रोम. अब जेल में कैदियों को एक खास सहुलत देने का फैसला किया गया है. जहां कोर्ट के आदेश के बाद जेल मे सेक्स रूम बनाया गया है. यह फैसला इटली में लिया गया है.
सेक्स रूम में कैदी जेल से बाहर रहने वाले अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पल बिता सकते हैं. पहला सेक्स रूप टेर्नी की जेल में बनाया गया है. अंतरंग मुलाकात की अनुमति पाने वाले कैदियों को दो घंटे तक रूम में रहने की अनुमति होगी. रूम में बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था होगी. दिशा-निर्देश के मुताबिक रूम का दरवाजा खुला रहना जरूरी है. इसकी वजह यह है कि अगर कोई जरूरत पड़ती है तो जेल गार्ड तुरंत हस्तक्षेप करेंगे.

इटली की एक अदालत ने कहा था कि कैदियों को बिना किसी गार्ड के जीवनसाथी और अपने पार्टनरों से अंतरंग मुलाकात का अधिकार मिलना चाहिए. हालांकि, वैवाहिक मुलाकातों को कई यूरोपीय देशों में पहले से ही मान्यता मिली है. इन देशों की सूची में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन शामिल हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-