पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिस शिक्षक को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गोपनियता भंग करने के कारण तीन साल के निषिद्ध किया है। उसे आखिर एमपी कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में टेक्निकल ऑबजर्बर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कैसे दे दी गई।
युवक कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का कहना था कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लवलीन कौर पावला जो कि आईटी विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें महाविद्यालय द्वारा अपने आदेश क्रमांक / स्टेनों/2025/36 जबलपुर 15 जनवरी 2025 को दोषी पाकर महाविद्यालय की समस्त परीक्षा कार्यों से तीन वर्ष के लिए निषिद्ध कर दिया था। लेकिन अब उन्हीं दागी सहायक प्राध्यापक को कॉलेज प्रशासन को एक आदेश जारी कर मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स एएनएम पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य समकक्ष पदों की परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु इनकी टेक्निकल ऑबजर्बर जैसे अतिसंवेदनशील पद नियुक्त कर दिया गया है। जो कि परीक्षा की गोपनीयता की सरासर अनदेखी है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य व अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से वे ड्यूटी कर रही हैं। यदि लवलीन कौर को कॉलेज से निष्कासित नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर रंजीत यादव, रामदास यादव, जुम्मन सेन, निर्मल जैन, रमेश बोहित, चंदन चौधरी, मुकेश श्रीवास, संजू ठाकुर, गोविंद चौधरी, केके मिश्रा, राहुल रजक, सौरभ गौतम, अर्पित सोनकर, शुभम बोहित, राकेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे।