MP: जबलपुर में वृद्ध दम्पति ने की आत्महत्या, एक ही रस्सी से फंदा बनाकर लगाई फांसी..!

MP: जबलपुर में वृद्ध दम्पति ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :20:14:59 PM / Tue, Apr 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम सिंघुली मझगवां में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर वृद्ध दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों सीलिंग में लगे हुक में एक ही रस्सी के फंदे पर लटकते मिले है. वृद्ध दम्पति द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सिंघुली मझगवां में रहने वाले राजकुमार पटेल उम्र 82 वर्ष व उनकी पत्नी पार्वती बाई 80 वर्ष के तीन बेटे व बहू है. दो बेटे जबलपुर में रहते है, जबकि छोटे बेटा गांव में अपने माता-पिता के साथ रहता है. कुछ दिनों से राजकुमार पटेल की तबियत खराब चल रही है, वे कुछ दिन पहले ही जबलपुर से इलाज कराकर आए थे. इसके बाद भी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था. आज सुबह छोटा बेटा किसी काम से निकला, इस दौरान वृद्ध दम्पति ने कमरे की सीलिंग में लगे हुक पर एक ही रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद बेटा घर आया तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बेटा घबरा गया.

उसने खिड़की से झांककर देखा तो स्तब्ध रह गया. माता-पिता एक ही रस्सी पर फांसी के फंदे पर लटक रहे है. माता-पिता को फांसी के फंदे पर लटकते देख बेटा चीख पड़ा, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने देखा तो वे भी हतप्रभ रह गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि माता-पिता की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. पिता हृद्य रोग व मां टीबी की बीमारी से पीडि़त रही. दम्पति ने जिस जगह पर फांसी लगाई है वहां पर पुलिस को दो स्टूल भी रखे मिले है. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों बेटे भी शहर से गांव पहुंच गए थे. पुलिस का का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दम्पति ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-