MP: जबलपुर में भाजपा नेता शैलेन्द्र राजपूत-जागृति शुक्ला पार्टी से निष्कासित, जैन समाज पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

जबलपुर में भाजपा नेता शैलेन्द्र राजपूत-जागृति शुक्ला पार्टी से निष्कासित

प्रेषित समय :19:59:13 PM / Tue, Apr 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जैन समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आचार्य विद्यासागर मंडल अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. देर रात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने आदेश जारी किया है.

बताया जाता है कि 15 अप्रैल को जागृति शुक्ला व शैलेन्द्र सिंह राजपूत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें दोनों ने जैन समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. ऑडियो सामने आने के बाद जैन समाज के लोगों थाने में हंगामा कर दिया था. इस मामले को भाजपा संगठन ने गंभीरता से लिया और दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नगर अध्यक्ष ने तीन दिन में नोटिस का जवाब देने कहा गया था. इसके बाद भी दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तब संगठन ने मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है.

अब जल्द ही आचार्य विद्यासागर मंडल के लिए नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. वहीं महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा कि इस मामले से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. यह अनुशासनहीनता की दायरे में आता है, इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है. गौरतलब है कि जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने का एक ऑडियो सामने आने के बाद 15 अप्रैल को देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था. समाज के लोगों का कहना था कि ये ऑडियो भाजपा के दो नेताओं का है. ऑडियो में जैन और मुस्लिम समाज को एक बताया गया. साथ ही रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया. इस घटनाक्रम के बाद भाजपा संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-