MP: ऑनलाइन ठगी के शिकार किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा कंपनी के कारण दे रहा हूं जान..!

MP: ऑनलाइन ठगी के शिकार किसान ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :18:25:55 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बीना. एमपी के सागर स्थित ग्राम हांसलखेड़ी बीना में एक किसान राजाराम कुशवाहा ने ऑन लाइन ठगी का शिकार होने के कारण आत्महत्या कर ली. किसान राजाराम द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे जांच में किसान राजाराम द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होने कंपनी के कारण आत्महत्या किए जाने का उल्लेख किया है.  

परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पेंसिल निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने राजाराम को फोन कर कच्चा माल भेजने व पैकिंग के काम का प्रस्ताव दिया था. उन्हें अच्छे मुनाफे का लालच दिया. कंपनी ने किसान राजाराम कुशवाहा से माल भेजने के नाम पर ऑनलाइन रुपए ले लिए. इसके बाद फिर 50 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की. जब राजाराम ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों द्वारा किसान राजाराम को लगातार फोन कर धमकियां दी जाने लगी. कभी पुलिस की धमकी देते तो कभी बदनाम करने की बात करते.

इस मानसिक उत्पीडऩ से तनाव में आकर राजाराम ने फांसी लगा ली. किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते ग्रामीणजन एकत्र हो गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल पर मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें टूटी-फूटी भाषा में लिखा है कि पेंसिल बनाने वाली कंपनी ने उन्हें फंसाया है. इसी कारण से वे आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखे नंबरों की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-