आज का दिनः शनिवार, 26 अप्रैल 2025, अमावस्या को करें कालसर्प योग-दोष निवारण!

आज का दिनः शनिवार, 26 अप्रैल 2025, अमावस्या को करें कालसर्प योग-दोष निवारण!

प्रेषित समय :18:54:26 PM / Fri, Apr 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 6367472963)
* अमावस्या - 27 अप्रैल 2025, रविवार
* कृष्ण अमावस्या प्रारम्भ - 04:49, 27 अप्रैल 2025
* कृष्ण अमावस्या समाप्त - 01:00, 28 अप्रैल 2025

* कालसर्प महज एक योग है जिसके अनुसार जब सारे ग्रह राहु-केतु के बीच आ जाते हैं, तब बनता है.
* जब कोई एक ग्रह इस घेरे से बाहर होता है तब इसे आंशिक योग माना जाता है.
* आमतौर पर कालसर्प योग को दोष मानकर डर का ऐसा वातावरण तैयार हो गया है कि व्यक्ति को हर परेशानी का कारण यही दोष नजर आता है.
* वैसे देश-दुनिया में कई ऐसे सफलतम व्यक्ति हैं जिनकी जन्म कुंडली में कालसर्प योग रहे हैं, इसलिए सर्व प्रथम तो कालसर्प योग के डर से मुक्त होना आवश्यक है. 
* यदि कालसर्प दोष जन्म कुंडली में प्रभावी है तो इससे मुक्ति के लिए अमावस्या उत्तम तिथि है. 
* श्रेष्ठ ज्ञानी पंडित के निर्देशन में कालसर्प दोष मुक्ति के लिए पूजा करें.
* यदि पूजा नहीं करना चाहते हैं तो भी कई उपाय हैं जो कालसर्प दोष के मानसिक एवं वास्तविक कुप्रभाव को नष्ट करने में सहायक हैं.
* नागपाश से मुक्त कराने वाले महावीर हनुमान की नियमित पूजा करें, कालसर्प दोष अप्रभावी होगा.
* श्रीकृष्ण से इस दोष के कुप्रभाव से मुक्ति की प्रार्थना करें एवं घर में मयूर पंख रखें.
* देवी सरस्वती की नियमित पूजा कर इस दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें.
* यदि संभव हो तो किसी सपेरे द्वारा पकड़े गए सर्प को मुक्त कराएं.
* अमावस्या को चांदी का सर्प का जोड़ा भोलेनाथ को चढ़ाएं एवं कालसर्प योग के कुप्रभाव से मुक्ति की प्रार्थना करें.
* कालसर्प योग को लेकर वहम नहीं पालें, वरना बेवजह मानसिक तनाव होगा!
* ग्रहों के गोचर और जन्म कुंडली की दशा-अन्तर्दशा के सापेक्ष कुप्रभाव में कमी-बढ़ोतरी संभव है इसलिए भोलेनाथ की शरण में जाएं, हर दोष से मुक्ति मिलेगी!
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग : 26 अप्रैल 2025
* मासिक शिवरात्रि - 26 अप्रैल 2025, शनिवार
* मासिक शिवरात्रि पूजा - 00:08 से 00:52, 27 अप्रैल 2025
* कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 08:27, 26 अप्रैल 2025
* कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 04:49, 27 अप्रैल 2025

शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना चैत्र, पूर्णिमान्त महीना वैशाख, वार शनिवार, पक्ष कृष्ण, तिथि त्रयोदशी - 08:27 तक, क्षय तिथि चतुर्दशी - 04:49, (27 अप्रैल 2025) तक, नक्षत्र उत्तर भाद्रपद - 06:27 तक, क्षय नक्षत्र रेवती - 03:39, (27 अप्रैल 2025) तक, योग वैधृति - 08:42 तक, क्षय योग विष्कम्भ - 04:35, (27 अप्रैल 2025) तक, करण वणिज - 08:27 तक, द्वितीय करण विष्टि - 18:40 तक, क्षय करण शकुनि - 04:49, (27 अप्रैल 2025) तक, सूर्य राशि मेष, चन्द्र राशि मीन - 03:39, (27 अप्रैल 2025) तक, राहुकाल 09:16 से 10:53, अभिजित मुहूर्त 12:04 से 12:56
दैनिक चौघड़िया- 26 अप्रैल 2025, शनिवार
दिन का चौघड़िया

काल - 06:02 से 07:39
शुभ - 07:39 से 09:16
रोग - 09:16 से 10:53
उद्वेग - 10:53 से 12:30
चर - 12:30 से 14:07
लाभ - 14:07 से 15:44
अमृत - 15:44 से 17:21
काल - 17:21 से 18:58
रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 18:58 से 20:21
उद्वेग - 20:21 से 21:44
शुभ - 21:44 से 23:07
अमृत - 23:07 से 00:30
चर - 00:30 से 01:53
रोग - 01:53 से 03:16
काल - 03:16 से 04:39
लाभ - 04:39 से 06:01 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा, जो आपको नई ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा.

वृष राशि:- आज आपको सामाजिक जीवन की जरूरत है, अपने पारिवारिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें.

मिथुन राशि:- आज किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे, आपको आलोचना और अपने शुभचिंतको के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि:- आज इस समय आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, जिसकी वहज से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे.

सिंह राशि:- आज आपकी स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताएं बढ़ सकती हैं. सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें.

कन्या राशि:- आज  घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा,ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है. आज आत्मबल के चलते समस्याओं पर विजय मिलेगी. सहोदरों से निराशा होगी.

तुला राशि:- आज इस अवधि के दौरान आप भागीदारी और सहयोग के कार्य अच्छी तरह से करेंगे, नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे.

वृश्चिक राशि:- आज  नई सूचनाएं और संदेश आपकी महत्वाकांक्षाओं को नए पर लगा सकते हैं. यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा.

धनु राशि:- आज विदेश व निवेश संदर्भों में अचानक ही लाभ होगा. तमाम परेशानियों के बावजूद आपके मित्र आपका साथ देंगे. उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे.

मकर राशि:- आज  इस समय आपको हर काम संयम से करना चाहिए. व्यवसाय में भी संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी. धन लाभ व बचत के अच्छे योग है.

कुम्भ राशि:- आज आप स्वास्थ्य हानि व शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं. स्थान परिवर्तन का भी योग है. धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं.

मीन राशि:- आज  धन की स्थिति कमजोर दिखाई देगी. इसे मजबूत बनाने का हर प्रयास बेकार होगा. माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित होगी.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-