अभिमनोज
सावरकर पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि- स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं, यही नहीं, इस मामले में चेतावनी भी दी है कि- फिर यदि ऐसा बयान दिया तो इस मामले पर संज्ञान लिया जाएगा.
खबरों की मानें तो.... राहुल गांधी को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने की सलाह देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- आपको स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
खबरों पर भरोसा करें तो.... लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत ने इस मामले में समन जारी किया था, इसके विरोध में राहुल गांधी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था, इसके बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि.... लखनऊ के वकील नृपेंद्र पांडे ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दायर किया है, उनकी याचिका पर लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर लगातार पेशी से अनुपस्थित रहने के कारण दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया था, इतना ही नहीं, अदालत ने उन्हें हाजिर होने को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.
याद रहे.... राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 दिसंबर 2022 को वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था!
सावरकर पर टिप्पणी, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी नसीहत.... स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं!
प्रेषित समय :19:32:58 PM / Fri, Apr 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





