पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा रेलवे स्टेशन पर रात आठ बजे के वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब रेवाचंल एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से गिरे ASI नरेश प्रसाद मिश्रा की मौत हो गई. ASI मिश्रा रीवा से भोपाल जाने के लिए रीवा स्टेशन पहुंचे थे. एएसआई श्री मिश्रा एक माह बाद रिटायर्ड होने वाले थे.
बताया गया है कि मूल रुप से रीवा के मनगवां में रहने वाले ASI नरेश प्रसाद मिश्रा उम्र 62 वर्ष भोपाल में पदस्थ रहे. वे कुछ दिन छुट्टियां लेकर अपने घर आए थे. इसके बाद बीती रात 8 बजे के लगभग भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर खड़ी रेवाचंल एक्सप्रेस में सभी यात्री बैठ चुके थे, इस दौरान ASI श्री मिश्रा भी जल्दबाजी ट्रेन में चढ़े, तभी उनका पैर फिसल गया और वे गिरकर ट्रेन के नीचे आ गए, हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आई.
ASI को गिरते देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई, तत्काल GRP की टीम मौके पर पहुंच गई. जिन्होने पटरी से उठाकर ASI श्री मिश्रा को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने नरेश प्रसाद को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में पता चला कि भोपाल के थाना में पदस्थ ASI नरेश प्रसाद मिश्रा एक माह बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने वाले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




