पमरे के कोटा मंडल पर बड़ा हादसा, ट्रैक पर कार्य कर रहे 2 रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत

पमरे के कोटा मंडल पर बड़ा हादसा, ट्रैक पर कार्य कर रहे 2 रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :18:56:59 PM / Wed, Apr 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी से बड़ी खबर आयी है. दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैक पर कार्य कर रहे 2 रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है.

दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी आती देख गए थे, लेकिन दूसरे ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए. गंगापुरसिटी श्रीमहावीरजी के बीच छोटी उदेई स्टेशन के पास हादसा हुआ है. हादसे में टेक्नीशियन गोवर्धन सैनी और हेल्पर दिनेश मीणा की मौत हुई है.

ट्रैक पर कार्य करने के दौरान मुंबई से दिल्ली वाले ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी.  मालगाड़ी से बचने के लिए दोनों कार्मिक दिल्ली से मुंबई वाले ट्रैक पर पहुंच गए. इतने में ही दिल्ली से मुंबई वाले ट्रैक पर पटना कोटा पैसेंजर ट्रेन आ गई. तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से दोनों रेल कार्मिकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंची. दोनों कार्मिकों के क्षत-विक्षत शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया.  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपे गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-