आज का दिनः मंगलवार, 6 मई 2025, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!

आज का दिनः मंगलवार, 6 मई 2025, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत

प्रेषित समय :18:48:21 PM / Mon, May 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मोहिनी एकादशी - 8 मई 2025
* पारण का समय - 06:06 से 08:42, 9 मई 2025
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 14:56
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 7 मई 2025 को 10:19 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 8 मई 2025 को 12:29 बजे
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

* जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें.
* धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है.
* जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए.
* एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए.
* इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए.
* अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आपका आज का दिन समाज के लोगों और मित्रों के साथ दौड़-धूप में व्यतीत होगा. इसके पीछे धन खर्च भी होगा. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. दूर रहने वाली संतान के शुभ समाचार मिलेंगे.यात्रा व पर्यटन की संभावना है. अविवाहितों के लिए विवाह का योग है.

वृष: राशि:- आप नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. नौकरीपेशा के लिए आज का दिन शुभ है. उन्हें आय वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिलेगा. सरकारी लाभ मिलेगा. गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहेगी. उच्च पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त होगा.

मिथुन राशि:- आज आपको थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. परिणाम स्वरूप निर्धारित काम पूरे नहीं होंगे. मानसिक चिंता रह सकती है. आपकी नौकरी-व्यवसाय के स्थान पर किसी वजह से आप हतोत्‍साहित हो सकते हैं. उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद- विवाद में न उतरें.

कर्क राशि:- क्रोध और नकारात्मक विचार आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं. आज संयम रखना बहुत आवश्यक है. खान-पान का ध्‍यान नहीं रखेंगे तो स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. कुटुंब में वाद-विवाद होगा. खर्च में वृद्धि होने से आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है.

सिंह राशि:- आज आपके दांपत्य जीवन में मामूली बात पर मनमुटाव होने की आशंका है. पति-पत्नी दोनों में से किसी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. व्यापारी लोग साझेदारों के साथ धैर्य से काम लें. सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले, इसका ध्यान रखें.

कन्या राशि:- आज आपको हर मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा. घर में सुख- शांति स्थापित होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में भी सभी का सहयोग मिलेगा. सफलता मिलेगी.

तुला राशि:- बौद्धिक प्रवृत्तियों और चर्चा आज अग्रिम स्थान पर रहेगी. आपकी कल्पना और सृजनशक्ति की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा. व्यर्थ विवाद या चर्चा में न पङे. स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहें. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन- मुलाकात होगी.

वृश्चिक राशि:- अस्वस्थता का अनुभव होगा. बुजुर्गों के साथ अनबन होने की घटना आपके मन को व्यथित करेगी. माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आर्थिक नुकसान और सार्वजनिक जीवन में मानहानि हो सकती है. जमीन वाहन आदि के सौदे करने या उसका दस्तावेज बनवाने से बचने की जरूरत है. स्त्रीवर्ग और पानी से नुकसान होने की आशंका है.

धनु राशि:- गूढ़ रहस्यमय विद्याएं और आध्यात्मिकता का प्रभाव आप पर रहेगा. आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. भाई- बहनों के साथ अधिक मेल- जोल रहेगा. नए काम की शुरुआत आज के दिन कर सकते हैं. सगे-संबंधियों और मित्रों का आपके यहां आगमन होने से आनंद रहेगा. लघु यात्रा होने की संभावना है.

मकर राशि:- आपको बहुत-सी मुसीबतों से बचा लेगी. इसलिए विचार कर बोलें. घर में किसी प्रकार की गलतफहमी होने से मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे. शेयर-सट्टे में निवेश कर सकते हैं. गृहणियों को असंतोष हो सकता है.

कुम्भ राशि:- स्वस्थता और ताजगीपूर्ण दिन होने की वजह से आपको लाभ होगा. आर्थिक दृष्टि से आपका दिन लाभदायी रहेगा. सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ अच्‍छा भोजन करने को मिलेगा. पर्यटन का भी आयोजन होगा. आज आप चिंतन शक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव को जान सकेंगे. नकारात्मक, विचारों को दूर रखने से लाभ होगा.

मीन राशि:- आज आपके मन में एकाग्रता का अनुभव होगा. परिणामस्वरूप मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. स्वजनों से दूर जाना होगा. कोर्ट- कचहरी के कामकाज में और किसी का जमानती होने के संबंध में सावधानी रखें. अल्पकालीन लाभ लेना भारी पड़ सकता है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-