जबलपुर: OLX पर मोबाइल फोन बेचने युवक को बुलाकर लूट, तीन बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर: OLX पर मोबाइल फोन बेचने युवक को बुलाकर लूट, तीन बदमाश गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:02:45 PM / Sat, May 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में रहने वाले युवक आयुष्मान मिश्रा को मोबाइल बेचने के लिए बुलाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पहले तो OLX पर मोबाइल फोन बेचने के लिए डाला. जब आयुष्मान मिश्रा अपने भाई आकर्ष के साथ रिछाई अधारताल बात करने पहुंचा तो उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जयप्रकाश नगर अधारताल में रहने वाला आयुष्मान मिश्रा उम्र 22 वर्ष ने जनवरी माह में मोबाइल खरीदने के लिए OLX पर सर्च कर रहा था. इस दौरान एक मोबाइल पसंद आने पर  OLX पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया. जिसपर आयुष्मान मिश्रा को रिछाई बुलाया. आयुष्मान अपने भाई आकर्ष के साथ मोटर सायकल से बिस्किट फैक्ट्री के पास रिछाई अधारताल पहुंचा. जहॉ पर एक युवक मुंह में मफलर बांधे मिला जिससे उसकी मोबाइल के संबंध मे बातचीत हुई.

उस युवक ने यह कहते हुए अपने साथियों को बुला लिया है कि मोबाइल फोन उन्ही के पास है. तीनों युवकों ने पहुंचते ही आयुष्मान के साथ मारपीट कर दस हजार रुपए लूट लिए. भाई ने देखा तो आयुष्मान को बाइक में बिठाकर महाराजपुर तिराहा पहुंचा. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.

तलाश के दौरान पुलिस ने राहुल रजक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया अधारताल, दीपसिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम छोटी खैरी अधारताल व अंकित उर्फ अंकू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी खैरी अधारताल को गिरफ्तार कर लूट के रुपयों में  2950 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोबाईल जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया. लुटेरों को पकडऩे में एसआई राहुल बघेल, एएसआई रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, आरक्षक राजेश केवट, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-