लखनऊ. यूपी के कासगंज में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने से गुस्सा होकर उसे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घायल कुत्ते को बचाया नहीं जा सका.
जानकारी के अनुसार, करारी वाली गली के निवासी सतीश बाबा पिछले कई दिनों से गली में घूम रहे एक कुत्ते से परेशान थे. यह कुत्ता आए दिन लोगों को काट रहा था. शनिवार को जब सतीश घर से बाहर निकले, तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें काट लिया. इससे सतीश आग बबूला हो गए. गुस्से में उन्होंने अपने घर से लाइसेंसी बंदूक निकाली और कुत्ते को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए.
गोली लगने के बाद घायल कुत्ता गली में भागने लगा और अंतत: एक नाली में जाकर छिप गया. लोगों ने कुत्ते की तलाश की, तो गली में खून ही खून बिखरा पड़ा मिला. खून के निशान देखते हुए लोग नाली के पास पहुंचे, जहाँ कुत्ता छिपा बैठा था. इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस और पशु चिकित्सक को सूचना दी.
कुछ ही देर में पुलिस और चिकित्सक की टीम मोहल्ले में पहुंच गई. पशु चिकित्सकों की टीम ने कुत्ते को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मोहल्ले के रहने वाले दिनेश ने कहा कि अगर कुत्ता काट रहा था तो उसे पकड़वाया जा सकता था, गोली मारने की क्या आवश्यकता थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




