UP: हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान असिस्टेंट इंजीनियर की मौत, इंजेक्शन लगाने पर सूज गया था चेहरा

UP: हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान असिस्टेंट इंजीनियर की मौत

प्रेषित समय :16:51:59 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हालत बिगड़ गई. इंजेक्शन लगाने पर पहले चेहरे पर सूजन आई फिर मौत हो गई. उनकी पत्नी ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पनकी ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी चित्रा त्रिपाठी ने बताया कि पति विनीत कुमार दुबे पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता पद पर तैनात थे. बीते 13 मार्च को वह वाराही क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए गए थे.

यहां डॉ. अनुष्का तिवारी के देखरेख में उनका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया. उस दौरान वह दोनों बच्चों के साथ होली में गोंडा स्थित मायके गई थीं. 14 मार्च की सुबह उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई.

कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि विनीत के चेहरे पर थोड़ी सूजन आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने देर रात करीब 11 बजे जब डॉ. अनुष्का तिवारी को कॉल की तो उन्होंने बिना टेस्ट के हेयर ट्रांसप्लांट करने की बात कहते हुए छपेड़ा पुलिया स्थित नर्सिंग होम में विनीत को भर्ती कराने की बात कही. उन्होंने शहर में रहने वाले अपने चाचा को सूचना दी. उन्होंने विनीत की हालत गंभीर देख उन्हें सर्वोदय नगर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
 
डॉ. अनुष्का क्लीनिक से फरार

आरोप है कि घटना के बाद से डॉ. अनुष्का क्लीनिक से फरार चल रही हैं. उनका मोबाइल भी बंद है. थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी. कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-