एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, पाकिस्तान जैसा कुटेला दुश्मन आज तक नहीं देखा, पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही

एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, पाकिस्तान जैसा कुटेला दुश्मन आज तक नहीं देखा, पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही

प्रेषित समय :18:54:48 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. हमारी सेना ने हमेशा भारत की सुरक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना किया है. हमने पाकिस्तान जैसा कुटेला दुश्मन कभी नहीं देखा, लेकिन हम तैयार हैं. हमारे सैनिकों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा संसाधन दिए जा रहे हैं. उक्ताशय के विचार सीएम मोहन यादव ने आज इंदौर में कही, वे शहर के दौरे पर रहे, यहां पर मुख्यमंत्री ने लोगों को जल संवर्धन का संकल्प दिलाया. वहीं कनाडिया में 300 साल पुरानी अहिल्या बावड़ी के जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी किया.

दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेले में उन्होंने कहा कि मेले में युवाओं को रोजगार देने का जो आंकड़ा दिया था. उससे कहीं अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उतने ही युवा इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं. वाकई इंदौर जो भी करता है अलग करता है. सरकार बनने के बाद हमने सभी विभागों को एक साथ जोड़ते हुए जिला व संभाग स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया है. मध्य प्रदेश में 2002-03 तक प्रति व्यक्ति आय केवल 11 हजार रुपए थी. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रति व्यक्ति आए 1 लाख 52 हजार किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने उनके हाथों में पैसा पहुंचा रही है.

किसानों के लिए सिंचाई योजना शुरू की जा रही है, पांच रुपए में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं. सरकार सोलर पंप पर बची हुई बिजली खरीदेगी. 20 मई को इंदौर में कैबिनेट बैठक होगी. सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां महापौर पुष्य मित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने रेसीडेंसी कोठी पहुंच कर हाईकोर्ट न्यायाधीशों के साथ जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया. फिर दशहरा मैदान पर जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां से अमृत सरोवर सिरपुर तालाब पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन किया. वहां से कनाडिय़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए. जहां 300 साल पुरानी देवी अहिल्या बाई निर्मित बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया.

जब राफेल खरीदे गए तब सवाल उठे थे-

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता के हितों की रक्षा कर रही है. अगर कोई देश नापाक मंशा रखता है तो उसे करारा जवाब भी दिया जाता है. पीएम मोदी कहते हैं कि भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं. जब राफेल खरीदे गए थे तो सवाल उठे थे. आज वही राफेल दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं. सेना को फ्री हैंड देकर सरकार ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. यह भारत की नई तकनीक और नए आत्मविश्वास का प्रतीक है. देश एकजुट है और राज्य सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने को तैयार है.

मुख्यमंत्री ने किया मां अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर के कनाडिय़ा स्थित मां अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण किया. कहा कि देवी अहिल्या के परोपकारी कार्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं. जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया है.

मंत्री सिलावट बोले,नया स्वरूप दिया-

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि होलकर कालीन इस बावड़ी का निर्माण लगभग 300 साल पहले देवी अहिल्याबाई ने कराया था. यह बावड़ी वर्तमान में अत्यंत जीर्ण.शीर्ण दशा में थी जिसे नया स्वरूप दिया गया है. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे.

विवेकानंद के विचार युवाओं तक पहुंचे-

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मृत्यु पर विजय प्राप्त की थी. उनका मानना था कि दुर्बलता कभी भी जीवन का हिस्सा नहीं हो सकती क्योंकि दुर्बलता और निर्बलता मृत्यु के समान हैं. हमारे लिए सफलता का मार्ग साहस, सामर्थ्य व कमजोरियों पर पार पाना है. 1893 में शिकागो सम्मेलन में विवेकानंद के विचारों की गूंज पूरे विश्व ने सुनी. वहीं उनका मूल संदेश आत्मचिंतन व आत्मबोध के माध्यम से समझ विकसित करना था. मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण के संकल्प की सराहना की. उन्होंने कहा कि जैसा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा है. वैसे ही हमें प्रयास करना चाहिए कि विवेकानंद के विचार युवाओं तक पहुंचे और उनमें आत्मबल जागृत हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-