राष्ट्र एवं वीर जवानों के लिए श्रीनृसिंह जयंती पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान

राष्ट्र एवं वीर जवानों के लिए श्रीनृसिंह जयंती पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान

प्रेषित समय :20:06:39 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा (व्हाट्सएप - 8302755 688). श्री जगतगुरु शंकराचार्य संस्थान के  आवाहन पर भारत के संपूर्ण श्रीनृसिंह भगवान मंदिरों मे नृसिंह जयंती के अवसर पर  विशेष धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहे है इसी क्रम में बांसवाड़ा जिले के एकमात्र श्रीनृसिंह मंदिर मे पंच चौबीसा ब्राह्मण समाज, बाँसवाडा, द्वारा   निज मंदिर मे भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान रखने का संकल्प किया है.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं चौबीसा समाज के अध्यक्ष सुधीर चौबीसा ने बताया कि आयोजन मे राष्ट्र एवं वीर जवानों के विजयश्री के लिए श्रीनृसिंह भगवान स्त्रोत पाठ के साथ आहूतियां दी जाऐंगी, जिसमें समस्त पंच चौबीसा ब्राह्मण समाज के साथ समग्र सर्व सनातन समाज की सहभागिता रहेगी. उन्होंने सभी समाजजनों से विशेष आग्रह किया है कि- राष्ट्र एवं वीर जवानों के सर्वोच्च पराक्रम के साथ विजयश्री के इस अनुष्ठान में सपरिवार सहभागी बनकर राष्ट्रधर्म का कर्तव्य पूर्ण कर श्रीनृसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें !

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-