अनिल मिश्र/पटना
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के मनसूबे को नापाक इरादों को लेकर अपनी देश की सरहदों की रक्षा करते हुए बिहार के एक और लाल ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में घायल हुए बिहार प्रदेश के सीवान जिले के एक सपूत रामबाबू प्रसाद की इलाज के दौरान आज मंगलवार सुबह मौत हो गई.वे जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात थे.गत 9 मई को हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे.
आज जैसे ही शहादत की खबर उनके पैतृक गांव सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया. पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और गांव के लोग स्तब्ध रह गए. दो महीने पहले ही रामबाबू ने अपने जीवन की नई शुरुआत की थी. फरवरी में उनकी शादी हुई थी.घर अभी खुशियों से भरा ही था कि यह दुखद समाचार दिल तोड़ गया.आज देर शाम तक उनके पार्थिव शरीर की आने की संभावना है. रामबाबू बीएसएफ बटालियन में तैनात थे. उनके पिताजी उपमुखिया अपने पंचायत के रह चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-