शोपियां. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया है. सुरक्षा बलों को शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी और बांग्लादेशी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए. इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान में देर रात ड्रोन दिखे थे. कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है. आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं. इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है.
मारे गए 3 में से 2 आतंकियों की पहचान हुई-
शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकियों में से 2 की पहचान हो गई है. पहला आतंकी शाहिद कुट्टे शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था. यह 08 मार्च 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था. शाहिद 08 अप्रैल 2024 के डेनिश रिसॉर्ट गोलीबारी (2 जर्मन टूरिस्ट, 1 ड्राइवर घायल) ,18 मई 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था. उस पर 03 फरवरी 2025 को बेहीबाग, कुलगाम में टेरिटोरियल आर्मी पर्सन की हत्या में शामिल होने का भी शक था. वहीं दूसरा आतंकी अदनान शफी शोपिंया के वंदुना मेल्होरा का रहने वाला था. वह 18 अक्टूबरए 2024 को वाची, शोपियां में अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था.
पूर्व सीएम जगन मोहन शहीद के परिजनों से मिले
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शहीद जवान मुरली नाइक के परिजन मिलने पहुंचे. मुरली 9 मई को सीमा पार से हुई गोलाबारी में शहीद हुए थे.
बीएसएफ के शहीद कॉन्स्टेबल दीपक का अंतिम संस्कार आज-
बीएसएफ के शहीद कॉन्स्टेबल दीपक चिमंगखम का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. दीपक 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे.
कश्मीर यूनिवर्सिटी में 14 मई से क्लासेज शुरू होंगी-
सीजफायर के बाद आज सीमावर्ती जिलों को छोड़कर कश्मीर सहित पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए. वहीं कश्मीर यूनिवर्सिटी में 14 मई से क्लासेज शुरू हो जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा व बारामूला जिलों के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में स्कूल अभी बंद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बॉर्डर का दौरा किया-
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर का दौरा किया. हीरानगर सेक्टर पहुंचकर उन्होंने जिले के डीसी राकेश मिन्हास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और हालात का जायजा लिया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बॉर्डर पर रहने वाले लोगों से बातचीत भी की.