उत्तराखंड के बद्रीनाथ में थंबी एविएशन की हैलीकाप्टर सर्विस पर DGCA ने लगाई रोक, हेली अनियंत्रित होने के बाद लिया फैसला

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में थंबी एविएशन की हैलीकाप्टर सर्विस पर DGCA ने लगाई रोक

प्रेषित समय :15:20:02 PM / Tue, May 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बद्रीनाथ. उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम की यात्रा जारी है. बदरीनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही अनियंत्रित हो गया था. इस घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने थंबी एविएशन की हेलीकॉप्टर सर्विस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. वहीं केदारनाथ के लिए फाटा से थंबी की हेली सेवा उड़ान नहीं भरेगी. खबर है कि जो यात्री केदारनाथ यात्रा के लिए थंबी कंपनी से हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करवा चुके हैं. उन्हें दूसरी कंपनी की हेली सर्विस में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था, जिसके चार दिन के बाद बद्रीनाथ में हेलीपैड पर थंबी एविएशन की हेली सर्विस उड़ान भरते समय अनियंत्रित हो गया था. हेलीकॉप्टर के पंखे पास में खड़े एक वाहन से टकरा गए थे. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना को DGCA ने भी गंभीरता से लिया है. DGCA ने अब थंबी एविएशन की सभी हेली सर्विस पर रोक लगा दी. ये रोक आगामी जांच पूरी होने तक लागू रहेगी.

थंबी एविएशन के जरिए फाटा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है. बीते दिन थंबी हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचा था. यात्रियों को उतारने के बाद अन्य यात्रियों को बैठाया था. फिर उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया था. थंबी एविशएन से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब गुप्त काशीए सिरसी के लिए शिफ्ट किया जाएगा. केदारनाथ हेलीकॉप्टर सर्विस के नोडल अधिकारी ने डीजीसीए की ओर थंबी एविएशन की हेली सर्विस पर रोक लगाने की पुष्टि की है. जांच पूरी होने तक हेली सर्विस का संचालन नहीं होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-