आईएमडी : राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश, कल से हीटवेव का यलो एलर्ट

आईएमडी : राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश, कल से हीटवेव का यलो एलर्ट

प्रेषित समय :14:14:18 PM / Wed, May 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ?किया है. इसके अलावा बाकी जिलों में पारा बढ़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद कल से प्रदेश में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं, हनुमानगढ़ के नोहर में बारिश के साथ ओले गिरे. सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ के भादरा में 12 मिमी दर्ज की गई. मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को जयपुर, दौसा, अजमेर, सीकर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी में ऑरेंज अलर्ट रहा. कई जिलों में बारिश हुई तो आंधी चली.

बीकानेर रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बीकानेर में 43 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को अजमेर में 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चितौडग़ढ़ में 39.8, बारां में 39.6, डूंगरपुर में 35.8, सिरोही में 36.2, करौली में 40.2, दौसा में 40.8, झुंझुनूं में 39.0, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, चूरू में 41.9, श्रीगंगानगर में 42.8, नागौर में 39.4 और जालोर में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया.

11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, शेष में बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-