महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिला है. शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ॥-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहने वाले बसंत पटेल (42) का शव फंदे से लटकता मिला, वहीं उनकी पत्नी और दो बच्चे की बॉडी नीचे जमीन पर पड़ी थी.
मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही स्क्क समेत पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, मृतक बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) था. मृतकों में पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटे कियांश पटेल (4) शामिल है. बताया जा रहा है घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच
एसपी आशुतोष सिंह और एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. महासमुंद जिला मुख्यालय से बागबाहरा थाना क्षेत्र की दूरी 35 किलोमीटर है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
दरवाजा नहीं खोला तो हुआ शक
एएसपी प्रतिभा पाण्डेय के मुताबिक तहसीलदार से सूचना मिली कि, प्यून ने घर का दरवाजा नहीं खोला. अप्रिय घटना की आशंका पर परिजनों से संपर्क किया और उनकी उपस्थिति में दरवाजा खोला तो बसंत पटेल की लाश लटकती मिली. बाकी तीन लाशें फर्श पर पड़ी थी. बसंत के फांसी लगाने और बाकी तीनों की जहर खाने से मौत की आशंका है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

