पलपल संवाददाता, मैहर. यूपी के जौनपुर में हत्या के मामले में फरार आरोपी जयदीप गायकवाड़ को पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को जौनपुर लेकर जा रही पुलिस की टीम ने ग्राम घुनवारा मैहर के एक ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके. तभी जयदीप बाथरुम जाने का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित भाग निकला.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यूपी STF के चार पुलिस कर्मचारियों ने सांगली महाराष्ट्र से जौनपुर ले जाते वक्त दोपहर दो बजे के लगभग न्यू आदित्य ढाबा पर खाना खाने के लिए वाहन रोका. इस बीच आरोपी जयदीप ने बाथरुम जाने का कहकर गया तो लौटकर नहीं आया. जयदीप के काफी देर तक न लौटने पर पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ. बाथरुम जाकर देखा तो जयदीप खिड़की के रास्ते से भाग चुका था. आरोपी जयदीप के भागते ही पुलिस ने तलाश शुरु कर दी.
यहां तक कि अमदरा थानाप्रभारी रेनू मिश्रा भी यूपी पुलिस की मदद करने के लिए तलाश में जुट गई. मैहर, कटनी व सतना सहित आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो शेयर कर लोगों से मदद मांगी जा रही है. जयदीप को प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश किया जाना था. यह पहला मौका नहीं है जब वह पुलिस कस्टडी से भागा है. इससे पहले भी वह एक बार पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है. जौनपुर पुलिस को भी आरोपी के फरार होने की सूचना दे दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-