राजधानी भोपाल में मॉक ड्रिल में फटा डेटोनेटर, दो पुलिसकर्मी घायल, एक गंभीर

राजधानी भोपाल में मॉक ड्रिल में फटा डेटोनेटर, दो पुलिसकर्मी घायल, एक गंभीर

प्रेषित समय :19:23:07 PM / Thu, May 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की 25वीं बटालियन में मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया. डेटोनेटर फटने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पुलिसकर्मी की हालत बेहद गंभीर है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम हवलदार विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं. इसमें विशाल सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बताया जाता है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस द्वारा लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को 25वीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस मॉक ड्रिल के दौरान ये हादसा हो गया. विस्फोट की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पीएचक्यू ने दिये जांच के आदेश

पुलिसकर्मियों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले मे जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई जा सकती है. यह समिति मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई चूक की जांच करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-