छत्तीसगढ़: डिप्टी CM बोले, अब कोई घर कच्चा नहीं रहेगा, बिलासपुर में खोज-खोज कर बनाएं जाएगें पक्के मकान, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी

छत्तीसगढ़: डिप्टी CM बोले, अब कोई घर कच्चा नहीं रहेगा

प्रेषित समय :20:06:05 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. हमारी सरकार ने पहले ही कैबिनेट में 18 लाख गरीबों के लिए आवास स्वीकृत किए जो अब पूरे हो रहे हैं. गरीब परिवारों का एक भी घर कच्चा नहीं रहेगा. सरकार सर्वे के जरिए खोज खोज कर उनका आवास पक्का बनाने के लिए कमर कसी हुई है.

डिप्टी CM अरुण साव ने बेलतरा विधानसभा में  विकास के लिए 21 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की लागत के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसमें गोंदइया में 12 करोड़ 1 लाख की लागत से एनीकेट निर्माण, अरपा नदी में जल संसाधन विभाग के एक करोड़ 69 लाख की लागत से डाइक निर्माण व लगरा में दो करोड़ 81 लाख की लागत से एनीकेट प्रोटक्शन वॉल का निर्माण शामिल है.

अरुण साव ने कहा किए CM साय के नेतृत्व में हर काम साय साय गति से पूरे हो रहे हैं. हमने पुराना धान का बोनस भी 3716 करोड़ अटल की जयंती पर 2023 में दिया. महतारी वंदन का 1 हजार रुपए हर महीना दे रहे हैं. अब तक 15 किस्त दिए जा चुके हैं. महिलाएं सोची भी नहीं थी की राशि मिलेगा. लेकिन उनका सपना हमारी सरकार ने पूरा किया. एक तरफ जहां मोदी मुफ्त में चावल लोगों को दे रहे हैं.

वहीं विष्णु देव साय की सरकार महिलाओं को नगद सहायता कर रही हैं. महिलाओं के दोनों हाथों में लड्डू वाली फायदा हो रही है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. आतंकवादियों ने जहां हमारे लोगों की धर्म पूछ कर मारा. हम उनके घर घुसकर उनके कर्म पूछ कर हमले किए हैं. आज पड़ोसी देश हमारी सेना के पराक्रम के सामने घुटने टेक दिए. डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है. सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुलझा रही है. अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और विष्णु देव साय की सरकार इसे विकसित स्वरूप में गढऩे का काम कर रही है.

राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में गांव गरीबों किसानों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत बिल्हा के अध्यक्ष राम कुमार कौशिक, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, मोहित जायसवाल, गोंदइया की सरपंच हेमलता सक्सेना सहित बड़ी संख्या में आसपास के सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व ग्रामीण किसान जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

मोदी की गारंटी पूरा कर रहे-

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बह रही है. यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी. बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 164 करोड़ व ग्रामीण क्षेत्रों में 150 करोड़ के विकास कार्य अभी चल रहे हैं. हमारी सरकार की कथनी व करनी एक है. मोदी की गारंटी के रूप में हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. विष्णु देव सरकार के नेतृत्व में बिना भेदभाव के समाज के सभी तबकों का विकास समान रूप से हो रहा है. उन्होंने सहयोग के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-