नई दिल्ली.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपने नागरिकों के कर राजस्व का 14 करोड़ रुपये जैश-ए-मोहम्मद के संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी नेता मसूद अजहर को वित्त पोषित करने के लिए आवंटित करेगा. गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन पर वायुसैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा अपने आतंकवादी ढांचे के पुनर्निर्माण के नए प्रयासों पर गंभीर चिंता जताई. उन्होने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से इस्लामाबाद को दी जाने वाली एक अरब डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपने नागरिकों से वसूले गए कर का इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर को देने में करेगा. भले ही वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है. पाकिस्तान सरकार ने मुरीदके और बहावलपुर में स्थित लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि IMF द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब डॉलर की सहायता का एक बड़ा हिस्सा आतंकवादी ढांचे को वित्तपोषित करेगा. उन्होंने इसे अप्रत्यक्ष आतंकवादी वित्तपोषण बताया और आग्रह किया कि भारत के योगदान का उपयोग ऐसे उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. निश्चित रूप से आईएमएफ की एक बिलियन डॉलर की सहायता का एक बड़ा हिस्सा आतंकी ढांचे को वित्तपोषित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. क्या इसे IMF एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा अप्रत्यक्ष वित्तपोषण नहीं माना जाएगा. पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी वित्तीय सहायता आतंकी वित्तपोषण से कम नहीं है. भारत द्वारा IMF को दिए जाने वाले धन का इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान या किसी अन्य देश में आतंकी ढांचा बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




