प्रियंका गांधी बोले, बार-बार सेना का अपमान किया जाना अत्यंत शर्मनाक है, एमपी सरकार के मंत्रियों के बयान

प्रियंका गांधी बोले, बार-बार सेना का अपमान किया जाना अत्यंत शर्मनाक है, एमपी सरकार के मंत्रियों के बयान

प्रेषित समय :16:57:30 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एमपी में मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद मध्य प्रदेश के एक और मंत्री ने देश की सशस्त्र सेनाओं से जुड़ी एक विवादित टिप्पणी की है. इस बार मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग लेने आए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. देवड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में भारत के हमलों का जिक्र करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि सेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है.

इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं. भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है. भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है.

उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि हमने देखा है कि पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, उनके धर्म की पहचान की गई.  महिलाओं को अलग ले जाया गया और पुरुषों को उनके परिवार के सदस्यों, उनके बच्चों के सामने गोली मार दी गई. तब से इस देश के लोग तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों से बदला नहीं ले लेते.  देवड़ा ने कहा आज पूरा देश, सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चरणों में नतमस्तक है. उन्होंने जो सख्त कार्रवाई की, जो जवाब दिया, उसके लिए. कृपया उनका हाथ थामकर अभिवादन करें. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है.

ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता. क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है. लेकिन भाजपा के नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है. पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं. सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं. उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. भाजपा मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और पीएम मोदी छिपे नहीं रह सकते.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-