मैं हूँ प्रश्नों की ज्वाला

मैं हूँ प्रश्नों की ज्वाला

प्रेषित समय :19:10:02 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दीपिका कुमारी बामणिया
जैसलमेर, राजस्थान

संदेह मेरा स्वभाव है,
सत्य को परखता मनभाव है,
शून्य से पूछूँ हर एक सवाल,
क्या है जीवन? क्या है काल?
स्वतंत्र विचार मेरी रीति,
न बंधन, न कोई नीति,
जो सोचूं, वही मैं कहूं,
भीड़ से अलग, खुद में रहूं,
न स्वर्ग की है मुझे कोई आशा,
न नरक की है मुझ में कोई छाया,
मैं खुद ही अपना सत्य बनाऊं,
अंधविश्वासों से मुक्त हो जाऊं।।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-