MP: सागर में मामा ने की मासूम भांजी के साथ दरिंदगी, फ्रूटी दिलाने का लालच देकर घर से ले गया..!

MP: सागर में मामा ने की मासूम भांजी के साथ दरिंदगी

प्रेषित समय :16:51:34 PM / Sat, May 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित एक गांव में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां पर मामा ने सात वर्षीय भांजी के साथ दरिंदगी की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी मामा को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.

खबर है कि महिला अपनी सात वर्षीय बेटी को नानी के घर छोड़कर सागर किसी काम से गई थी. नानी के घर में रह रही बालिका अपने मामा सहित मोहल्ले के दो अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान दोनों बच्चे अपनी मां के बुलावे पर घर चले गए. तभी मामा फू्रटी दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया, फू्रटी दिलाने के बाद बच्ची को उठाकर घर लेकर आया और दरिंदगी की. देर शाम मां घर आई तो बच्ची ने मामा द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी.

यह बात सुनकर मां आगबबूला हो गई और थाना लेकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर  तलाश शुरु कर दी. इस दौरान खबर मिली कि आरोपी केसली क्षेत्र में ही फरारी काट रहा है. जिसपर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-