जावेद अख्तर ने कहा- कहा-नरक चला जाऊंगा, मगर पाकिस्तान नहीं, इस बात से हैं खफा

जावेद अख्तर ने कहा- कहा-नरक चला जाऊंगा, मगर पाकिस्तान नहीं, इस बात से हैं खफा

प्रेषित समय :17:08:50 PM / Sun, May 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने लिरिसिस्ट एवं स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने हाल ही में संजय राउत की पुस्तक नरकातला स्वर्ग के लॉन्च इवेंट में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने बताया कि उन्हें दोनों तरफ से गालियां सुनने को मिलती हैं: भारत में कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए, वहीं पाकिस्तानी उन्हें काफिर कहते हैं.

इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने कहा, अगर मुझे पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा. उनका मानना है कि केवल एक पक्ष की बात करने पर एकतरफा आलोचना होती है, लेकिन सभी की परवाह करके बोलने पर और भी ज्यादा लोग नाखुश होते हैं. उन्होंने बताया कि उनके एक्स और व्हाट्सऐप मैसेज दोनों तरफ के कट्टरपंथियों से भरे रहते हैं, हालांकि कई लोग उनकी सराहना और हिम्मत बढ़ाने का काम भी करते हैं.

जावेद अख्तर ने अपनी शुरुआत याद करते हुए कहा कि जब वे साढ़े उन्नीस साल के थे, तब से मुंबई उनकी कर्मभूमि रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय दी जाए, तो आलोचनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-