रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशन कार्डधारकों को राहत देते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जून माह में तीन महीने का राशन एक साथ देने का आदेश जारी किया है. इस फैसले के तहत जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए निर्धारित चावल एक ही बार में दिया जाएगा.
मानसून से पहले सरकार की तैयारी
भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी मानसून के सक्रिय होने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण में अक्सर कठिनाइयाँ आती हैं, इसी को देखते हुए खाद्य विभाग ने अग्रिम वितरण योजना बनाई है.
कब तक होगा चावल का भंडारण?
खाद्य विभाग के अनुसार - 31 मई 2025 तक राज्य के सभी गोदामों और राशन दुकानों में चावल का भंडारण पूरा कर लिया जाएगा. राशन दुकानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चावल वितरण में कोई कमी न हो और समयबद्ध तरीके से सभी हितग्राहियों को राशन प्रदान किया जाए.
किन्हें मिलेगा लाभ?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
राज्य खाद्य सुरक्षा योजना
अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों के सभी पात्र राशन कार्ड धारक
खाद्य विभाग के निर्देश
राशन दुकानों को निर्धारित स्टॉक की रिपोर्टिंग करनी होगी
वितरण केंद्रों पर समुचित निगरानी रखी जाएगी
यदि किसी स्थान पर वितरण में बाधा आती है, तो जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही करेगा .



