OMG : दुल्हन के पास जाकर दूल्हे ने की गंदी बात, शादी से पहले ही टूटा रिश्ता

OMG : दुल्हन के पास जाकर दूल्हे ने की गंदी बात, शादी से पहले ही टूटा रिश्ता

प्रेषित समय :12:56:17 PM / Mon, May 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से शादी के सीजन के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले एक दूल्हे पर गंभीर आरोप लगने के बाद रिश्ता टूट गया. आरोप है कि दूल्हे ने दुल्हन से न केवल दहेज में कार और नकदी की मांग की, बल्कि उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी प्रयास किया और विरोध करने पर भद्दी टिप्पणी कर रिश्ता तोड़ दिया. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और आरोपी दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की एक युवती की सगाई 19 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र निवासी विचित्र शिवा से हुई थी. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि होली के दौरान युवक उसके घर आया था. आरोप है कि शादी का हवाला देकर उसने युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और विरोध करने पर दबाव बनाया. बाद में वह युवती को रायवाला स्थित अपने चाचा के घर भी ले गया था.

युवती ने आरोप लगाया कि होली के कुछ दिनों बाद युवक ने फोन पर उससे दहेज में एक कार और नकदी की मांग की. जब युवती ने यह मांग मानने से इनकार कर दिया तो युवक ने फोन पर ही उसके साथ भद्दी टिप्पणी की और रिश्ता तोडऩे की बात कही. आरोप है कि जब युवती के पिता ने इस संबंध में युवक के परिवार से संपर्क किया तो युवक की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू और भाई विवेक ने भी उन्हें अपमानजनक शब्द कहे और रिश्ता खत्म करने पर अड़े रहे.

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी युवक विचित्र शिवा और उसके परिजनों (मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू, भाई विवेक) के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-