पलपल संवाददाता, अलीराजपुर। एमपी के अलीराजपुर में नानपुर स्थित तिति गांव चौगडिया फलिया में देर रात शादी में डांस करते वक्त पवन चौहान के कट्टे से चली गोली उनके भांजे अजय वास्कले को लग गई। हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई। अजय की मौत से शादी में अफरातफरी व चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने आरोपी मामा पवन को हिरासत में ले लिया। हादसा उस वक्त हुआ है जब पवन व उनका भांजा अजय डांस कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शादी समारोह में सभी लोग डीजे पर नाच रहे थे। इस दौरान छठवीं में पढऩे वाला अजय भी अपने मामा पवन के पास जाकर डांस करने लगा। डांस करते वक्त पवन चौहान ने देसी कट्टा निकाल लिया और लहराते हुए डांस करने लगा। इस दौरान कट्टे से चली गोली सीधे अजय की खोपड़ी में जा लगी। गोली लगते ही अजय वास्कले गिर गया और उसकी मौत हो गई। गोली चलते ही लोगों में चीख पुकार मच गई, देखा तो अजय खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने मामा पवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रकरण दर्ज कर लिया। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जिसने भी हादसे को देखा उसकी आंखे नम हो गई थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अजय के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। उसका एक बड़ा भाई है। अजय अपने दादा-दादा के पास रहता था। गर्मी की छुट्टियों में मामा घर आया था। रविवार रात को वह मामा के साथ खारी से डीजे वालों के साथ शादी में आया था।


