MP: CM मोहन की कैबिनेट बैठक, एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए, जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा

MP: CM मोहन की कैबिनेट बैठक, एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए, जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा

प्रेषित समय :17:32:25 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी में सड़क एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. ये काम राहवीर योजना के तहत किया जाएगा. संबंधित व्यक्ति को रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा. उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी. यह निर्णय आज इंदौर के राजवाड़ा में हुई डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसके अलावा जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन व ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा.

डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज इंदौर के राजवाड़ा के गणेश हॉल में हुई. हॉल में देवी अहिल्या की मूर्ति को सीएम से आगे रखा है. मूर्ति के दांयीं तरफ सीएम बैठे हैं. बैठक से पहले देवी अहिल्या का स्मरण कर पुष्पांजलि दी गई. सीएम और कुछ मंत्री धोती कुर्ता पहने भगवा दुपट्टा डालकर बैठक में पहुंचे हैं. मंत्रियों के ओएसडी व अधिकारियों को चेकिंग के बाद एंट्री दी गई है. वहीं कर्नल सोफिया पर बयान को लेकर विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह बैठक में नहीं पहुंचे हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर व जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया.

इसमें कुछ हिस्सा देवास व धार का भी मिलाया जाएगा. इसके नियमों को मंजूरी दी गई. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि नगर निगमों के काम प्रभावित न हों. सीएम इसके चेयरमैन होंगे. यहां आने वाले दिनों में पीने के पानी की जरूरत कितनी होगी. खेती के लिए कितने पानी की जरूरत होगी, कितने वाहनों के आवागमन की व्यवस्था करनी होगी. ये सब काम इसमें किए जाएंगे. इसमें सभी विधायक भी अपने सुझाव दे सकेंगे. कैबिनेट बैठक के समापन के बाद मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के साथ मालवा के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया.

31 मई को भोपाल आएगे पीएम, इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का करेगें लोकार्पण-

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे. दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. महिला कामगारों के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे. पीएम इंदौर मेट्रो, दतिया व सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे.

कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे मंत्री विजय शाह-

विजय शाह के कैबिनेट की बैठक में शामिल न होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्तिगत कारण हो सकता है. उन्होंने जो कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है. एसआईटी बन गई है वो अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. उस पर कोर्ट का जो निर्णय आयेगा उसके अनुसार सरकार काम करेगी.

वीडी शर्मा बोले कैबिनेट के फैसले ऐतिहासिक कदम है-

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश में एक नए विकास की परिकल्पना की शुरुआत की है. पांच शहरों के अंदर मेट्रोपोलिटन सिटी के लिए एक काउंसिल बनाकर शहरी विकास की परिकल्पना पर सील लगाई है. ये ऐतिहासिक कदम है.

विजय शाह-देवड़ा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका-

कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए निकले. उनको पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की व बहसबाजी हुई. यशवंत रोड पर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर आंखों पर काली पट्टी बांधकर आम जनता की विभिन्न समस्याओं एवं सेना के संबंध में टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह व उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी आगे बढ़े. उन्होंने 20 सवाल पूछे हैं.

एमवाय को 773 करोड़, दोगुनी होगी एमवाय अस्पताल की क्षमता-

होलकर नरेश यशवंतराव ने एमवाय अस्पताल बनवाया. इसके बाद उसमें कोई बड़ा काम नहीं हुआ. 773 करोड़ रुपए से वर्तमान व्यवस्था से दोगुनी व्यवस्था होगी. यह हॉस्पिटल हार्ट, लिवर की सर्जरी होगी ताकि लोगों को दिल्ली-मुंबई न जाना पड़े. रीवा के जिला अस्पताल को 321 करोड़ रुपए दिए हैं. सेंट्रल इंडिया के लिए गरीब और मध्यमवर्गीय के लिए बड़ा तोहफा है.

सीएसआर-पीपीपी मोड पर वर्किंग वूमन हॉस्टल बनेंगे-

विजयवर्गीय ने कहा कि वर्किंग वूमन हॉस्टल इंडस्ट्रियल एरिया में बनाने के प्रस्ताव पर मंत्रियों ने सुझाव दिया है कि उद्योगपति सीएसआर फंड से भी यह काम कर सकते हैं. इसे पीपीपी मोड पर भी बनाने का काम किया जा सकता है. सभी जिलों में बनाएंगे. पीथमपुर में, मालनपुर, उज्जैन में बनेंगे. इंडस्ट्रिलिस्ट से सीएसआर मद में बनवाएंगे. पीपीपी मोड में भी बनवाएंगे. खासकर औद्योगिक क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित रह सकेंए इसलिए ये योजना है.

ओंकारेश्वर को 2100 करोड़ए संस्कृति केंद्र बनाएंगे-

ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमाओं के आसपास सनातन परंपराओं के विकास के लिए 2100 करोड़ का प्रावधान किया है. लोग रहकर पढ़कर, रिसर्च, अध्ययन, लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे. टूरिज्म के लिए बढिय़ा रहेगा. भारत की सनातन परंपरा को जानने का मौका मिलेगा. एक हजार लोग रह सकें इसलिए होस्टल बन रही है. इसमें फाइव स्टार कमरे भी रहेंगे. संस्कृति केंद्र बनेगा. पर्यटन के क्षेत्र में क्रांति लाएगा. उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद दर्शकों की संख्या बढ़ी है और इकोनॉमी बदली है. इसी तरह का काम ओंकारेश्वर के क्षेत्र में किया जाएगा जो इकोनॉमी बदलने का काम करेगा.

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू होगा-

स्वच्छ भारत मिशन पीएम ने शुरू किया है. 2.0 में कई ऐसे प्रावधान हैं जो नंबर वन में नहीं थे. अब हम मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू कर रहे हैं. इसके लिए 277 करोड़ का प्रावधान किया है. विजयवर्गीय ने कहा कि ये राशि कम लग रही है. आगे बढ़ाई जाएगी.

जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन व ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन  विकास प्राधिकरण बनेगा-

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर व जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया. इसमें कुछ हिस्सा देवास व धार का भी मिलाया जाएगा. इसके नियमों को मंजूरी दी गई. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि नगर निगमों के काम प्रभावित न हों. सीएम इसके चेयरमैन होंगे. यहां आने वाले दिनों में पीने के पानी की जरूरत कितनी होगी. खेती के लिए कितने पानी की जरूरत होगी. कितने वाहनों के आवागमन की व्यवस्था करनी होगीघ् ये सब काम इसमें किए जाएंगे.
नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक किसान समागम-
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक किसान समागम होगा. इसमें कृषि आधारित उद्योगों पर चर्चा होगी और आर्गेनिक व प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

फसल खरीदी से किसानों को 20 हजार करोड़ का भुगतान

प्रदेश सरकार ने इस बार एमएसपी 2400-2500 रुपए तय थी. सरकार ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदा. पिछली बार से 30 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी की है. किसानों को 20 हजार करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया.

एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25 हजार

विजयवर्गीय ने बताया कि राहवीर योजना जब कभी एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग देखकर आगे बढ़ जाते हैं. इस पर सीएम ने चिंता व्यक्त की. अब जहां भी एक्सीडेंट होगा. जो भी व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे सरकार की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. ये राहवीर योजना बहुत सारे लोगों की जान बचाने में मदद करेगी. जिस व्यक्ति को पुरस्कार मिलेगा उसे पुलिस परेशान भी नहीं करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-