मकर राशि:- गुरुवार 22 मई को कैसा रहेगा आप का दिन

मकर राशि:- गुरुवार 22 मई को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:50:49 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मकर राशि:- ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा. मन में चिडचिडापन का भाव रहेगा. जीवन साथी के
तबियत में बिशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. रोजगार के प्रति ईमानदारी बरतें काम में कोताही
न हों. आयुष्य लाभ मिलेगा.

प्यार:- विवाह संबंध होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से किसी महत्वपूर्ण मामले पर बात हो सकती है. जिससे प्रेम संबंधों में और मजबूती आएगी.

करियर:- मेडिकल फील्ड वाले स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. अन्य स्टूडेंट्स के लिए समय उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. फायदे का बड़ा सौदा हो सकता है. पैतृक सम्पत्ति पर भी अधिकार मिल सकता है. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.

स्वास्थ्य:- आपकी सेहत पिछले कुछ दिनों की तुलना में अच्छी रहेगी. पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-