राजीव गांधी की 34वीं शहादत दिवस पर युवा कॉंग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी 

राजीव गांधी की 34वीं शहादत दिवस पर युवा कॉंग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी 

प्रेषित समय :19:10:07 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 21 मई 2025 को भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, मिस्टर क्लीन के नाम से विख्यात राजीव गांधी की 34 वीं शहादत दिवस पर गया के स्थानीय जय प्रकाश नारायण अस्पताल ( पिलग्रीम अस्पताल ) में पहलगाम हमले में शहीदों की स्मृति में गया जिला युवा कॉंग्रेस के तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार एवं गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष,  प्रदेश प्रतिनिधि डॉ गगन कुमार मिश्रा ने अपना, अपना रक्त दे कर किया,  जिसके बाद दर्जनों युवा कॉंग्रेस के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू,  गया जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष प्रिय रंजन डिम्पल,  युवा कॉंग्रेस महासचिव सूरज कुमार,  मोहम्मद ग़ालिब, शशांक सेठ,  सुभीत राज, मुन्ना मांझी,  मोहम्मद शमीम आदि ने कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी युवाओ को 18 वर्ष में  मताधिकार, हाइटेक,  टेक्नोक्रैट, इंडिया,  हर देशवासियों के हाथ में मोबाइल का राजीव गांधी का सपना आज साकार हो गया है.

इन नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश ही नहीं ब्लकि सम्पूर्ण विश्व से आतंकवाद की खात्मा की लड़ाई में अपने  खून का एक -एक कतरा बलिदान कर दिया .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-