अनिल मिश्र/पटना
आर्ट ऑफ़ गिविंग के वर्षगांठ के अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन गया में बच्चों के बीच बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ साथ ही साथ बच्चों के बीच चित्रकला एवं लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष रंजन सोनी, द्वितीय स्थान निशु प्रिया तथा तृतीय स्थान आदित्य राज ने प्राप्त किया. लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी परवीन, द्वितीय स्थान मदीहा तथा तृतीय स्थान लकी सागर ने प्राप्त किया.सभी चयनित बच्चों को मेडल, तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसमें लगभग 100 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. और सभी बच्चों के बीच पेन वितरण का भी कार्य किया गया.
साथ ही साथ इस कार्यक्रम में पौधारोपण का भी कार्य किया गया. कार्यक्रम में मौजूद आर्ट ऑफ़ गिविंग के बिहार समन्वयक डॉ अमित कुमार ने आर्ट ऑफ़ गिविंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अच्युत सामंत जी के द्वारा चलाया जा रहा यह आर्ट ऑफ गिविंग एक सुंदर पहल की धारणा है जो की एक बेहतर समाज का गठन करती है देने की कला सभी के अंदर होनी चाहिए और सही कदम में किसी को किया गया दान बेहद लाभकारी और निस्वार्थ होता है.
गया कॉलेज गया कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुकेश तिवारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा किलकारी बिहार बाल भवन गया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव उर्फ राजू भईया ने सभी बच्चों से बातें करते हुए कहा कि हम हमेशा एक सही दिशा की ओर आगे बढ़ सके, निस्वार्थ भाव से एक बेहतर समाज की नींव रख सके, और हमारा जीवन, हमारे लोग औएक परोपकारी एवं विश्वसनीय व्यवहार के साथ आगे बढ़ सके यही हमारा उद्देश्य और इच्छा शक्ति है.
आर्ट ऑफ़ गिविंग, सदस्य अंकित कुमार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी बच्चों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षक को और तथा समस्त किलकारी परिवार का धन्यवाद यापन किया . इस मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी एवं किलकारी के प्रशिक्षक दिनेश प्रसाद मौर्य, संदीप सिंहा, पिंटू कुमार, गौतम कुमार, कल्पना कुमारी, निशि खान, अंजली कुमारी तथा अभिभावक मौजूद रहे. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ़ गिविंग के सदस्य के रूप में कार्यरत अंकित कुमार ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

